जय हो : थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद और दिनेश सिंह गैड़ा Corona Warriors of the Day

अल्मोड़ा। कोरोना काल में ऐसे असंख्य ज्ञात और अज्ञात योद्धा हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से कोविड—19 संक्रमण के खिलाफ संघर्षरत रहे। इस दौरान लॉकडाउन से…

अल्मोड़ा। कोरोना काल में ऐसे असंख्य ज्ञात और अज्ञात योद्धा हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से कोविड—19 संक्रमण के खिलाफ संघर्षरत रहे। इस दौरान लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को राशन देना हो, जरूरतमंदों को मॉस्क का वितरण हो या कोई भी अन्य सेवा हो इसके लिए बहुत से लोग आगे आये। इन लोगों को Corona Warriors of the Day का सम्मान देकर उनका उत्साहवर्धन करने में एसएसपी अल्मोड़ा ने बहुत ही सराहनीय भूमिका ​का निर्वहन किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा अल्मोड़ा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन, मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लगातार कोरोना यो़द्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रतिदिन ‘Corona Warriors of the Day’ से सम्मानित किया जा रहा है। थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा थाना व राजस्व क्षेत्र में फॅसे कुल 180 कश्मीरी मजदूरों को लगातार राशन व अन्य खाद्य सामग्री क्षेत्र के समाजसेवकों व व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराने एवं इन्हें इनके गृह राज्य में भिजवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रवासी मजदूरों के राहत कैम्पों में समय-समय पर स्वयं तथा थाना पुलिस टीम द्वारा मजदूरों के लिए खाना बनवाया गया, जो सराहनीय है। दिनेश सिंह गैड़ा पुत्र स्व. जगत सिंह गैड़ा निवासी ग्राम पोखरी दन्या द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु थाना दन्या के पुलिस बल को अपने निजी व्यय से मास्क एवं सैनेटाईजर वितरित किये गये तथा दन्या के नव निर्मित भवन व इन्टर कालेज बाराकूना में रोके गये बाहरी प्रदेशों के मजदूरों एवं नेपाली को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी गयी। इनका कार्य प्रसंशनीय है। सराहनीय कार्य हेतु दोनों योद्धाओं को आज Corona Warriors of the Day से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *