सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अल्मोड़ा जिले के आरा सलपड़ गांव में युवक की पिटाई से उसकी उपचार के दौरान मौत होने की घटना की आंच बागेश्वर तक पहुंच गई। यहां छात्र संगठनों के कई युवकों ने निर्ममता से युवक के साथ मारपीट की कड़ी भर्त्सना की और प्रदर्शन कर मृतक भुवन जोशी के लिए न्याय मांगा।
घटना को लेकर युवाओं का ऐसा पारा चढ़ा कि वे सड़क पर उतर आए और उन्होंने शनिवार को छात्र संगठनों के युवाओं ने तहसील रोड में जुलूस निकाला और नुमाइशखेत स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि यदि मृतक भुवन जोशी को न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन होगा। धरने के दौरान युवाओं ने कहा कि अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र के आरासलपड़ गांव में ग्रामीणों की निर्मम पिटाई के बाद युवक भुवन चंद्र जोशी की मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी सत्यता की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आ रही है कि मृतक को उस गांव की लड़की ने फोन करके बुलाया था। उन्होंने मांग की अल्मोड़ा जिला प्रशासन को मामले की बारीकी से तहकीकात कर दोषियों को सजा देनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मृतक को न्याय नहीं मिला, तो छात्र संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में पंकज कुमार, करन डंगवाल, मोहित कुमार, रोहित कुमार, मोहन कुमार, पंकज कुमार, पवन कुमार, विशाल आदि मौजूद थे।
BREAKING: बागेश्वर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मौतों की संख्या हुई 22
BAGESHWER NEWS: बागेश्वर का कठायतबाड़ा क्षेत्र माइक्रो कंटोंमेंट जोन घोषित
National News : बीते 24 घंटे में 4 लाख नए मरीज, 3,521 ने तोड़ा दम, देश में एक्टिव केस 32 लाख से अधिक
Welldone Bageshwar students unions