HomeCrimeहल्द्वानी: सोशल मीडिया पर तमंचे का प्रदर्शन पड़ा महंगा

हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर तमंचे का प्रदर्शन पड़ा महंगा

✍🏻 तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर तमंचे का प्रदर्शन करना एक युवक को भारी पड़ गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। मामला रामनगर थाने का है।

पुलिस इनदिनों सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है। इसी क्रम में रामनगर थाना पुलिस ने युवक विक्रम सिंह नेगी उर्फ भड्डू पुत्र इन्द्र सिंह नेगी, निवासी हिम्मतपुर ठोडियाल, रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 01 तमंचा और 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। उसने तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो का प्रदर्शन किया। इसी आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक तारा सिंह राणा, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी व कांस्टेबल विपिन शर्मा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments