HomeUttarakhandNainitalउपलब्धि: दोष सिद्धि दर में बनभूलपुरा थाने का शानदार प्रदर्शन

उपलब्धि: दोष सिद्धि दर में बनभूलपुरा थाने का शानदार प्रदर्शन

✍🏻 पुलिस मुख्यालय ने की प्रशंसा, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: विभिन्न अपराधों में पकड़े आरोपियों को सजा दिलाने में राज्य के पुलिस थानों में थाना बनभूलपुरा का शानदार प्रदर्शन रहा है। वर्ष 2023 में इस थाने की दोष सिद्धि दर 94 प्रतिशत रही है। इसकी पुलिस मुख्यालय ने प्रशंसा करते हुए थाने की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी पुलिस थानों के वर्ष 2023 में दोष सिद्धि दर के प्रदर्शन की संवीक्षा की गई। इस संवीक्षा में हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा थाने का दोष सिद्धि दर का प्रदर्शन काफी अच्छा यानी 94 प्रतिशत रहा। इस पर उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) एपी अंशुमान ने थाना बनभूलपुरा की उच्च दोष सिद्धि दर बनाए रखने की सराहना की और कड़ी मेहनत व परिश्रम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए थाना बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस पर नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने थाने की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने जिले के अन्य पुलिस थानों से इसका अनुसरण करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करने की अपेक्षा की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments