Udham Singh NagarUttarakhand

किच्छा : उत्तराखंड में भी डीजल बिक्री लाइसेंस प्रथा समाप्त की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र

किच्छा। उत्तराखंड पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल के साथ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि उत्तराखंड राज्य में पेट्रोल पंपों पर डीजल बिक्री लाइसेंस की प्रथा है जो देश के अन्य राज्यों में नहीं है। कहा कि भारत सरकार वर्ष 2010 में तेल विपणन कंपनियों को पूरी तरह नियंत्रण मुक्त कर चुकी है, पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति व बिक्री पर पूरी तरह से संबंधित तेल कंपनियों का नियंत्रण होता है तथा गुणवत्ता, सेलिंग, सुरक्षा, उपलब्ध निशुल्क सेवा आदि की चेकिंग पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मार्केटिंग गाइडलाइन के अनुरूप ही करने के लिए सिर्फ तेल कंपनियों के अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

हल्द्वानी : जेल में बंद कैदी की मौत, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

प्रदेश के लगभग सभी पेट्रोल पंप ऑटोमेटेड हो चुके हैं जिससे टैंकों में तेल खाली होने से लेकर बिक्री व गुणवत्ता, दैनिक भाव, सुरक्षा व्यवस्था ऑटो ट्रांसमिशन सिस्टम से होता है जो की पूरी तरह से तेल कंपनियों के नियंत्रण में है। पिछले लगभग 25 वर्षों से कभी बाजार में डीजल की किल्लत नहीं हुई है तथा डीजल खुले बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा से बिक रहा है, पिछले लगभग 25 वर्षों से डीजल की कालाबाजारी, मिलावट जैसी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।

मात्रा जैसी शिकायत चेकिंग के लिए अलग से विधिक माप विज्ञान विभाग है, पेट्रोल, मोबिल आयल, सीएनजी व एलपीजी आदि पेट्रोलियम पदार्थों पर भी कोई भी विक्री लाइसेंस नहीं है। देश के आधे से ज्यादा राज्यों में डीजल बिक्री लाइसेंस प्रथा समाप्त हो चुकी है।

Big breaking उत्तराखंड : आ गया आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश, नए पदभार हुए आबंटित, पढ़िये किसको क्या मिला नवीन कार्यभार

उक्त सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड राज्य में भी डीजल बिक्री लाइसेंस होने का कोई औचित्य नहीं है, देश के अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड राज्य में भी डीजल बिक्री लाइसेंस प्रथा समाप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही का निवेदन किया।

विधायक राजेश शुक्ला ने उत्तराखंड पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आगामी 23 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जिला मुख्यालय आगमन पर वह प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत कराकर समाधान कराएंगे।

प्रतिनिधिमंडल में गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विजय भूषण गर्ग, राज पपनेजा, सुरेंद्र गांधी, अखिलेश मिश्रा मौजूद थे।

लालकुआं : गौला नदी का बढ़ा जलस्तर, जान जोखिम में डाल लोग पार कर रहे नदी

उत्तरखंड (बड़ी खबर) : देर शाम जारी हुई नई SOP, 27 तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू, बिंदुवार जानिये क्या हैं नये आदेश

हेमा हत्याकांड : खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में अवैध संबंधों को जगह देना रही बड़ी भूल ! पुलिस तफ्तीश में हुआ खुलासा, पढ़िये हत्या की पूरी वजह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती