लालकुआं न्यूज़ : गौला नदी का बढ़ा जलस्तर, जान जोखिम में डाल लोग पार कर रहे नदी

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। बीते दो दिन से हो रही झमाझम बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया हो वही कुछ लोगों के लिए आफत भी खड़ी कर दी है। लगातार हो रही बारिश से गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है ऐसे में जो लोग गौलापार निवासी है वे अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे है। जिससे किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
बात दे कि लालकुआं गौला नदी के पार करीब 1 दर्जन से अधिक गांव हैं। जिसमें सैकड़ों वाशिंदे निवास करते हैं पर बरसातों के दिनों में जब गौला नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो गांव वालों की भी धड़कनें बढ़ जाती है। ऐसे में गांव वाले अपना बरसात के दिनों में करीब 3 महीने का राशन इकट्ठा कर लेते हैं। जिससे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
बात करें जिला प्रशासन की तो नदी के पार ना कोई आ सकता ना कोई जा सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन स्थानीय विधायक और शासन से कई बार गांव वाले नदी के ऊपर एक पुल बनाने की मांग कर चुके हैं पर आज तक नहीं बना। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल ना होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, 3 महीने का बरसात के दिनों में राशन रखना पड़ता है। स्वास्थ्य पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। और दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है।