लालकुआं ब्रेकिंग : कोरोना संक्रमित महिला ने तोड़ा दम, वार्ड मेम्बर का भाई पॉजिटिव मिला
मोटाहल्दू। लालकुआं क्षेत्र में फिर से कोरोना वायरस ने वापसी की है। लालकुआं के बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इससे पूर्व भी वार्ड नंबर 5 निवासी महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है। लालकुआं के वार्ड नंबर 1 में सभासद के भाई की कोरोना सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया है। एक मौत और एक व्यक्ति पर कोरोना की पुष्टि के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग और गुप्तचर विभाग ने मौके पर जाकर संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है। कल रात मौत की शिकार हुई महिला 30 जुलाई को निमोनिया की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती हुई थी। कल रात उसने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिजनों को क्वरेन्टाईन कर दिया है। नगर पालिका उसके घर के आसपास सैनिटाइजेशन करवा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के डॉ संजय चौहान ने यह जानकारी दी।