सितारगंज न्यूज : एनयूजेआई ने सीओ की विदाई में किया सम्मान
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सितारगंज नगर इकाई एनयूजेआई संगठन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में आयोजित विदायी समारोह में क्षेत्राधिकारी का सम्मान किया।
क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में कोतवाली सितारगंज में आयोजित विदायी समारोह में नगर के जनप्राधिनिधियो व समाज सेवियों ने सुरजीत कुमार का सम्मान किया वहीं एनयूजेआई सितारगंज नगर इकाई के पत्रकारों ने क्षेत्राधिकारी को सम्मानित कर विदाई दी और कहा कि उनके कार्यकाल में सितारगंज कोतवाली को कई मामलों के खुलासे करने में उनके अनुभव का पूर्ण सहयोग मिला। वहीं कोतवाल सलाउद्दीन खान ने कहा कि उनके साथ काम करने का जो अनुभव रहा उसे कभी भुला नहीं पाऊंगा क्योंकि मैंने भी व्यवहार में सरलता उन्ही से सीखी है। और जिस सरलता से बड़ी से बड़ी भयावह स्थिति को काबू कर पाने में समर्थ रहा हूँ। उसके लिए मैं सिर्फ उन्ही को मानता हूँ। कोतवाली में उपस्थित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक लोगों का यही कहना था सेवानिवृत्त होने के बाद भी आप इसी तरह सामाजिक रहेंगे और अपने सरल स्वभाव के कारण समाज मे एक अलग स्थान स्थापित करेंगे। इस मौके पर नारायण सिंह रावत,अतुल शर्मा, आशीष पाण्डेय,मुजाहिद अली,अंकित,सिंह,संदीप बिष्ट, रमेश यादव, शेर सिंह, आदि पत्रकार उपस्थित थे।