HomeUttarakhandDehradunदेहरादून : दुकान में पड़ी मिली 20 साल के युवक की लाश,...

देहरादून : दुकान में पड़ी मिली 20 साल के युवक की लाश, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

देहरादून | राजधानी देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला सामने आया है। मामला देहरादून कोतवाली नगर क्षेत्र के मोती बाजार इलाके का है। बताया जा रहा है कि टमाटर वाली गली में दुकान से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम मदन था, जिसकी उम्र करीब 20 साल थी। मदन कोटि कानासर का रहने वाला और देहरादून के एक होटल में काम करता था। पुलिस ने बताया कि मदन दुकान में ही सोता था। बुधवार सुबह को जब मदन के साथी उसे उठाने गए तो देखा कि वो बेहोशी हालत में पड़ा हुआ है। मदन के गले में एक रुमाल भी लिपटा हुआ था। हालांकि मदन के शरीर पर चोट या मारपीट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि उन्हें आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मदन एक युवती के संपर्क में था, जो करीब एक माह पहले उसे छोड़कर चली गई थी। इसलिए पुलिस तमाम एगल से मामले की जांच रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी साथ ही मृतक के भाई ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। वैसे पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments