सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। नवरात्रों के मौके पर केदारपुरम तल्ली हल्द्वानी स्थित मां भगवती शक्तिपीठ से मंदिर की चार घंटियां व नकदी चोरी का खुलासा हो गया है। मंडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 01 अप्रैल को वादी चंद्रशेखर पांडे पुत्र आनन्द बल्लभ पांडे निवासी रामपुर रोड़ धानमिल कृष्णानगर फेस II हाल पुजारी मां भगवती शक्तिपीठ श्री केदारपुरम वार्ड नंबर 58 तल्ली हल्द्वानी जिला नैनीताल ने थाने में तहरीर दी। जिसमें कहा कि अज्ञात चोर द्वारा मां भगवती शक्तिपीठ मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखे कुछ सिक्के व कुछ छोटे-बड़े नोट तथा 04 घंटियां चोरी कर ली है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में धारा 305(D)/331(4) बी0एन0एस0 अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना एसआई प्रेम राम विश्वकर्मा चौकी मंडी को सुपुर्द की गयी।
घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस टीम गठित के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव द्वारा गठित टीम के अथक प्रयास घटना का अनावरण करते हुए सचिन सैनी पुत्र कलवा निवासी राजनपुर नंबर दो थाना गदरपुर उधम सिंह नगर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से पीतल की घंटियां तथा 2210 रूपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया व पेचकस आदि बरामद हुए। उसे पीडब्ल्यूडी गेट मंडी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मंडी एसआई प्रेम प्रकाश विश्वकर्मा, कांस्टेबल ललित मेहरा व धीरेंद्र सिंह अधिकारी शामिल रहे।