नैनीताल। यहां भीमताल झील में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों को झील में एक युवक का शव उतराता दिखाई दिया। जिससे वहा सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच सूचना पर भीमताल थाने ने उप निरीक्षक शंकर नयाल, चंद्र सिंह बोहरा व हुकुम सिंह यादव मौके पर पहुंचे और तल्लीताल में पंत पार्क के पैडलबोट स्टैंड से शव बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र लगभग 25 बताई जा रही है। फिलहाल के युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
IAS रीना जोशी बागेश्वर की और IAS सौरभ गहरवार बने टिहरी के नए जिलाधिकारी