​बड़ी खबर: ‘मिंटू गैंग’ के तीन शातिर ठगों को आगरा से दबोच लाई चंपावत पु​लिस

— बनबसा के व्यक्ति से नौकरी के नाम पर ठगे 02.55 लाख— तीन शातिर ठगों में से एक 21 वर्षीय युवतीसीएनई रिपोर्टर, चंपावतउत्तर प्रदेश के…

— बनबसा के व्यक्ति से नौकरी के नाम पर ठगे 02.55 लाख
— तीन शातिर ठगों में से एक 21 वर्षीय युवती
सीएनई रिपोर्टर, चंपावत
उत्तर प्रदेश के आगरा क्षेत्र में विख्यात अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह ‘मिंटू गैंग’ के तीन ठगों को चंपावत जिला पुलिस दबोच कर ​ले आई। जिन्होंने बनबसा निवासी एक व्यक्ति को इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर 02.55 लाख रुपये ठग लिये। गिरफ्तार तीन ठगों में से एक युवती है। अब पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

मामले के मुताबिक फरवरी 2022 में जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रांतर्गत चंदनी निवासी ज्योति चंद्र पत्नी त्रिभुवन चंद्र ने बताया कि उसके पति ने इंडिगो एयरलाइन में नौकरी का विज्ञापन देखकर अपना बायोडाटा भेजा। इसके बाद उन्हें तीन अलग-अलग व्यक्तियों ने फोनकर खुद को इंडिगो एयरलाइंस में अलग-अलग पदों में अधिकारी बताया और नौकरी दिलाने के नाम उनसे 2.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इस संबंध में थाना बनबसा में धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। अभियोग के अनावरण के लिए महिला उप निरीक्षक मंदाकिनी राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने अभियोग के अनावरण के लिए पुलिस कार्यालय में स्थित साइबर/सर्विलांस सेल की मदद ली और फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैंकों की डिलेट प्राप्त की। इसके बाद पुलिस ने साइबर ठग की पहचान कर ली। प्रकाश में आया कि यह अज्ञात साइबर ठग आगरा उत्तर प्रदेश क्षेत्र में निवास कर रहा है।

साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए महिला उप निरीक्षक मंदाकिनी राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम आगरा, उत्तर प्रदेश पहुंची, जहां सुरागरसी-पतारसी की गई और मोबाइल सर्विलांस की मदद से 03 साइबर ठगों को थाना मलपुरा, आगरा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक महिला है। पुलिस ने तीन ठगों 21 वर्षीया नाइमा पुत्री जहीर खान, निवासी मुल्लाह की प्यायू, थाना मलपुरा, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश, 25 वर्षीय हरेंद्र उर्फ मिंटू उर्फ रोहित पुत्र राजवीर सिंह, निवासी नगला शीतल, थाना हाईवे, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश तथा 24 वर्षीय कृष्णा उर्फ करन पुत्र अशोक कुमार, निवासी मकान नंबर 3/152, रूई की मंडी, थाना शाहगंज, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के साथ ही उनके पास से 04 मोबाइल, अलग—अलग कंपनी के दो सिम कार्ड, 01 बैंक पासबुक, 01 एटीएम कार्ड तथा कई बेरोजगार युवाओं के अलग-अलग कागजात बरामद किए हैं।
​मिंटू गैंग से जुड़े हैं तार

गिरफ्तार तीनों साइबर ठग आगरा, उत्तर प्रदेश के स्थानीय मिंटू गैंग नाम से विख्यात अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के सदस्य हैं। गैंग के सदस्यों द्वारा quikar ऐप में जाकर पैकेज खरीदा जाता हैं। उन पैकेजों में उन्हें बेरोजगार युवकों के रिज्यूम मिल जाते हैं। उन रिज्यूम के माध्यम से वे बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर फोन कर ऑनलाइन ठगी करते हैं। इनके खातों में लाखों रूपयों का लेनदेन होना पाया गया है। यह लोग अपने गैंग को आगरा, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली से संचालित करते हैं तथा छोटे छोटे गैंग बनाकर कई क्षेत्रों में फैलकर काम करते हैं। पूछताछ में इनके द्वारा कई अन्य राज्यों ऑनलाइन ठगी किए जाने की बात स्वीकारी गई है। अब पुलिस इनकी क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी है।
ये रही पुलिस टीम

पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अभिनाश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अभिनव चौधरी, थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह लक्ष्मण सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, उप निरीक्षक साइबर सेल सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, उप निरीक्षक नवल किशोर, उप निरीक्षक मंदाकिनी राणा, कांस्टेबल गिरीश भट्ट, पवन कुमार, बिहारी लाल, विनोद जोशी, ज्योति कन्याल व रेनू रानी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *