देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में संचालित निजी रेडियोलॉजी सेंटरों में सीटी स्कैन के रेट बदलाव किया है।
सचिव पंकज कुमार पांडे ने जारी आदेशों के अनुसार आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के मुताबिक राज्य में संचालित निजी रेडियोलॉजी सेंटरों में यह आदेश लागू होंगे।
आदेश के मुताबिक सीटी स्कैन के रेट HRCT THORAX LESS THAN 16 SLICE 2800 रुपये और HRCT THORAX MORE THAN 16 SLICE 3200 रुपये कर दिया गया है।
पढ़े आदेश
उत्तराखंड कोरोना मुक्ति की तरफ : आज 1614 मरीजों ने जीती जंग, 287 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल