Big News : सावधान ! आपके खाते पर है cyber criminals की नज़र ! Cyber Cell ने ठगी का शिकार हुए 03 लोगों के खाते में वापस दिलवायी 1 लाख 11 हजार 501 रूपये की रकम, ठगी होने पर इस नंबर पर करें फोन…. पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी नैनीताल पुलिस के साइबर सेल ने विभिन्न मामलों में साइबर ठगी का शिकार हुए तीन लोगों के ​खातों में 01 लाख 11…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

नैनीताल पुलिस के साइबर सेल ने विभिन्न मामलों में साइबर ठगी का शिकार हुए तीन लोगों के ​खातों में 01 लाख 11 हजार 501 रूपये की धनराशि वापस पहुंचाई है। साथ ही पुलिस ने जनता से साइबर क्रिमिनल्स के चुंगल में किसी लालच में आकर नही फंसने की अपील भी जारी की है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में गठित साइबर सेल वर्तमान में साइबर अपराधों से निपटने में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। हाल में पुलिस के बाद कई ऐसे मामले आये, जहां लोग साइबर क्रिमिनल्स के शिकार होकर अपनी बड़ी रकम गंवा बैठे। ऐसे मामलों में एक्शन लेकर जांच को आगे बढ़ाया गया और रकम वापस लाने में बड़ी भूमिका पुलिस के साइबर सैल ने निभाई।

केस नंबर 1 —
आवेदिका वैशाली दुर्गापाल, लालकुआं ने गत 28 मई को साबर सेल के मोबाइल नंबर पर सूचना दी कि उसके द्वारा आनलाईन शापिंग आर्डर कैंसिल कर पैसा रिफण्ड करने के नाम पर कस्टमर केयर द्वारा दिये गये लिंक पर अपनी बैंक डिटेल शेयर की गयी थी। जिसके बाद उसके साथ रुपये 33 हजार 996 की धनराशि की ठगी हो गई। जिस पर साइबर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित नोडल से पत्राचार किया गया। जिससे उक्त ठगी गयी धनराशि रू 33 हजार 996/- में से 17 हजार 501/-(सतरह हजार पांच सौ एक रुपये) शिकायतकर्ता के खाते में वापस लौटाये गये।

केस नंबर 2 —
धीरज सिंह रावत पुत्र मोहन सिह रावत निवासी जीतपुर, निगल्टिया लामाचौड़, मुखानी द्वारा आनलाईन जॉब फ्राड के नाम से अपने साथ ठगी किये गये रुपये 70 हजार के सम्बन्ध मे 5 अप्रैल को शिकायत दर्ज करायी। उक्त ठगी गयी धनराशि रू 70 हजार में से सम्पूर्ण धनराशि 70 हजार (सत्तर हजार रुपये) शिकायतकर्ता के खाते मे वापस लौटाये गये।

केस नंबर 3 —
आवेदक मोहित काण्डपाल पुत्र जगदीश चन्द्र काण्डपाल निवासी छड़ायल रामपुर रोड हल्द्वानी द्वारा 24 मई को सिम पोर्ट करने के एवज में दिये गये लिंक पर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर की। जिससे उसके साथ रुपये 50 हजार की धनराशि की ठगी की गयी। जिस पर साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित नोडल से पत्राचार किया गया। जिससे उक्त ठगी गयी धनराशि 50 हजार में से 24 हजार (चौबीस हजार रुपये) शिकायतकर्ता के खाते मे वापस हुई।

यह है साइबर पुलिस टीम
निरीक्षक सुधीर कुमार (प्रभारी एसओजी/साईबर), उनि मौ. युनुस, उनि उमेश रजवार, कानि अरविंद बिष्ट, कानि सुरेश चन्द, कानि अशोक रावत व कानि उमेश सती।

साइबर पुलिस ने जारी की यह अपील

  • पुलिस के साइबर सेल ने आम जनता से अपील जारी की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
  • किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
  • अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
  • अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। विशेषकर ओएलएक्स पर सामान बेचने/खरीदने में आर्मी/पुलिस पर्सन बन अपना आईकार्ड/जॉब कार्ड दिखाकर हो रहे फ्राड से सावधान रहें।
  • ऐसे प्रकरण में कोई भी त्वरित आनलाईन पेमेन्ट करने से बचें।
  • जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।

ठगी का शिकार होते ही इस नंबर पर करें काल —
यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो वह तत्काल नजदीगी थाना व साइबर सेल के मोबाइल नंबर 8171200003 पर सूचना दें।

ब्रेकिंग न्यूज़ : कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों की गई जान, अकेले बिहार में 111 मौतें, दिल्ली में 109 – IMA

जम्मू कश्मीर के बारामूला पर CRPF Team पर बड़ा आतंकी हमला दो जवान शहीद, कई घायल

दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में लगी भीषण आग, कपड़े का शोरूम जलकर खाक

Haldwani : इन दबंग अपराधियों पर पुलिस ने लगाया गुंडा एक्ट, खौफ ऐसा कि कोई गवाही देने को तैयार नही, पढ़िये पूरी ख़बर….

Haldwani : सुसाइड करने blood bank की ​​building में चढ़ गया युवक, शहर में हड़कंप, फिर police ने कुछ ऐसे फिल्मी अंदाज में किया रेस्क्यू, पढ़िये पूरी खबर

Big Breaking, Haldwani : अवैध कब्जेदारों से जबरन खाली करवाई गई रोडवेज बस अड्डे की जमीन, आधे दर्जन भर दुकानें ध्वस्त

हल्द्वानी न्यूज़ : कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदशर्न, 2022 में जनता बनाएगी कांग्रेस की सरकार

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *