HomeUttarakhandNainitalखबर परिवहन निगम से : आज से हल्द्वानी और कोटद्वार बस अड्डे...

खबर परिवहन निगम से : आज से हल्द्वानी और कोटद्वार बस अड्डे से जयपुर के लिए बस सेवा शुरू

हल्द्वानी। राज्य से अलग-अलग प्रदेशों के लिए बस सेवा शुरू हो गयी है, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के लिए बस सेवा सुचारू हो गयी है। इसी बीच जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए भी खबर आ रही है। रोडवेज प्रबंधन ने जयपुर के लिए बस सेवा सुचारू करने का निर्णय लिया है। हल्द्वानी बस अड्डे से आज शाम से दो बसें जयपुर के लिए रवाना होगी। डिपो इंचार्ज ने बताया हल्द्वानी बस अड्डे से पहली बस शाम पांच और दूसरी साढ़े सात बजे से जयपुर के लिए प्रस्थान होगी।

इसके साथ ही उत्तराखंड परिवहन निगम ने आज से कोटद्वार से जयपुर और ऋषिकेश के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। जयपुर वाली बस दिल्ली के आईएसबीटी न जाकर कालेखॉ और धौलाकुंआ होते हुए जाएगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने गढ़वाल के यात्रियों के लिए कोटद्वार से जयपुर के लिए सीधी बस सेवा की सौगात दी है। इसी तरह कोटद्वार से तीर्थनगरी ऋषिकेश के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।

? ताजा खबरें व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

जयपुर की बस कोटद्वार बस अड्डे से 10:30 बजे दिल्ली होते हुए रवाना होगी। यह बस अगले दिन 1:35 जयपुर से कोटद्वार के लिए वापसी करेगी। ऋषिकेश के लिए कोटद्वार से सुबह 8 बजे सीधी बस सेवा चलेगी, जो उसी दिन 12:30 बजे ऋषिकेश से कोटद्वार के लिए वापसी करेगी। इससे तीर्थनगरी का कोटद्वार से सीधा परिवहन संपर्क स्थापित होगा।

हल्द्वानी : फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार के डर से रात को ठीक से सो भी नहीं सके लोग, सोमवार को किशोरी और बच्चे को उठाने की की थी कोशिश

हल्द्वानी : मंगलपड़ाव के पास सड़क खोद कर ओएफसी बिछा रही मोबाइल नेटवर्क कंपनी का सामान जब्त

वाह ! मां के दूध की ताकत के सामने टिक नहीं पा रहा कोरोना वायरस

ब्रेकिंग न्यूज : ढेर हुआ भिकियासैंण का आतंक, शिकारी लखपत राणा का 55वां शिकार बना आदमखोर गुलदार

हल्द्वानी : पिता के मोबाइल पर देखी ​ट्रिपल एक्स और नौवीं के छात्र ने कर दिया सात साल की बच्ची से रेप

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments