कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के भक्तों की उमड़ी भीड़

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/भवाली कैंची धाम मेला में श्रद्धालुजनों की अपार भीड़ उमड़ रही है। बाबा नीब करौरी महाराज के देश भर से भक्त मंदिर दर्शन…

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/भवाली

कैंची धाम मेला में श्रद्धालुजनों की अपार भीड़ उमड़ रही है। बाबा नीब करौरी महाराज के देश भर से भक्त मंदिर दर्शन को पहुंच रहे हैं। दो साल बाद आयोजित इस मेले में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

बाबा नीम करौली महाराज को भोग लगाने के साथ कैंची मेला शुरू हो चुका है। प्रात:काल 04 बजे से ही लोग मेलास्थल पहुंचने लगे हैं। दोपहर तक करीब 40 हजार लोग मंदिर के दर्शन कर चुक हैं। इधर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। ट्रस्ट के प्रबंधक विनोद जोशी का कहना है कि भीड़ का दबाव अधिक होने के चलते इस बार अतिरिक्त द्वार बनाए गए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद है। उत्तराखंड परिवहन निगम मेले के लिए नैनीताल से विशेष बसों का संचालन कर रहा है। भवाली में दोपहिया वाहन चालकों को रोककर शटल सेवा और टैक्सियों वाहनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंची धाम तक पहुंचाया जा रहा है। मंदिर स्थल के बाहर पुलिस की ओर विशेष काउंटर लगाया गया है। मंदिर में मालपुए बनने का क्रम 12 जून से शुरू हो चुका है।

कई जगह जाम का झाम

वहीं कैंची धाम के मेले के चलते जगह—जगह जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है। भवाली और खैरना की ओर से आने वाले श्रद्धालु लंबी कतारों में लगकर कैंची धाम में प्रवेश कर पा रहे हैं। पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हुए है। यहां तक कि प्रेस के वाहनों को भी बगैर पास के कैंची की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है।

आयोजन स्थल पर एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम योगेश सिंह मेहरा, एसडीएम राहुल साह, हल्द्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी सिटी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद साह, चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जुटे हुए हैं।

शटल सेवा में मनमाना किराया वसूलने का आरोप

मेला आयोजन को आ रहे श्रद्धालुओं की शिकायत रही कि खैरना व अन्य क्षेत्रां से चल रही शटल सेवा में उनसे मनमाना किराया वसूला जा रहा है। टैक्सी वाले निर्धारित से अधिक किराया वसूल रहे हैं। इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *