Bageshwar News: स्टेट बैंक काफलीगैर शाखा के कर्मचारियों के व्यवहार से लोग नाखुश, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी से की लिखित शिकायत, आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर भारतीय जनता पार्टी के खरेही मंडल अध्यक्ष रवि करायत ने स्टेट बैंक शाखा काफलीगैर की शिकायत जिला अग्रणी बैंक अधिकारी से की…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भारतीय जनता पार्टी के खरेही मंडल अध्यक्ष रवि करायत ने स्टेट बैंक शाखा काफलीगैर की शिकायत जिला अग्रणी बैंक अधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि शाखा के तैनात कर्मचारियों का व्यवहार उपभोक्ता के प्रति ठीक नहीं है। जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। दूर-दूर तक दूसरा बैंक नहीं होने के कारण मजबूरी में लोग इस शाखा में जा रहे हैं। उन्होंने व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय उपभोक्ताओं के एक शिष्टमंडल ने लीड बैंक अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने स्टेट बैंक शाखा काफलीगैर की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लगभग 60 गांवों का यह एकमात्र बैंक है। अल्मोड़ा जिले के भी तमाम गांवों के उपभोक्ताओं के यहां खाते हैं। जबकि लगभग 50 किमी की दूरी में दूसरा बैंक भी नहीं है। एटीएम शाम पांच बजे के बाद बंद कर दिया जाता है। खाता खोलने के लिए सुदूरवर्ती गांवों से बैंक आने वाले लोगों को कई चक्कर कटवाए जा रहे हैं। ग्राहकों की धनराशि आहरण करने के लिए बैंक कर्मचारी उन्हें सीएसपी भेज देते हैं। वहां पर मशीन खराब होने के कारण वह बिना धन निकाले लौट आते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि बैंक कर्मचारियों का व्यवहार ग्राहकों के प्रति बेहतर नहीं है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का यदि समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान भूपाल रौतेला, बलवंत बिष्ट, दरपान रौतेला, कैलाश कांडपाल, सुरेंद्र रौतेला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *