सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
कोरोना की बढ़ती भयावहता के बावजूद कई लोग बेपरवाह प्रतीत हो रहे हैं। चहुंओर कोरोना संक्रमण की गूंज, तमाम नियमों और जागरूकता अभियानों के बावजूद सोशल डिस्टेंटिंग के नियम को ठेंगा दिखाने वाले दृश्य सामने आ ही जा रहे हैं। सोमवार सुबह सोमेश्वर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिखी। खरीददारी के लिए आवाजाही बढ़ी और बाजार में भीड़ उमड़ी। लोग सामान खरीदें, इसमें मनाही नहीं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। मगर ऐसा होता नहीं दिखा। ऐसे में संक्रमण बढ़ने का अंदेशा बढ़ जाता है।
रिपोर्ट— दिनकर जोशी।
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार में लगा ब्रेक, आज मात्र 11 नए संक्रमित
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार