सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
कोरोना काल में हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) कोविड संक्रमण से जूझ रहे मरीजों का जीवन बचाने के लिए चिकित्सकों, मरीजों के परिजनों व प्लाज्मा डोनेटर्स के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है। संस्था के आग्रह पर समूह के नियमित रक्तदाता व सहयोगी उत्तराखंड पुलिस (सीपीयू) के कमल कोरंगा ने एक कोरोना मरीज के लिए एसटीएच में प्लाज्मा डोनेट किया है।
Big News : आ गई रूसी दवा स्पूतनिक की पहली खेप, कंपनी का दावा है सिंगल डोज में हारेगा कोरोना
संस्था से मिली जानकारी के अनुसार समूह के नियमित रक्तदाता व सहयोगी उत्तराखंड पुलिस (सीपीयू) से कमल कोरंगा द्वारा कोरोना मरीजों हेतु FFP (fresh frozen plasma) डोनेशन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि श्री कोरंगा कुछ दिन पूर्व ही कोरोना बीमारी से लड़कर स्वस्थ हुए थे और उनके द्वारा स्वयं इच्छा जतायी गयी थी कि वो किसी भी जरूरतमंद को जरूरत पड़ने पर प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार हैं।
सुशीला तिवारी चिकित्सलाय से कोरोना मरीज के परिजनों द्वारा संस्था से प्लाज़्मा हेतु संपर्क किया गया और हल्द्वानी आनलाइन संस्था सहायता समूह की रक्त व्यवस्था टीम द्वारा सीपीयू कर्मी कमल कोरंगा से संपर्क किया गया। जिन पर वह तुरंत प्लाज़्मा डोनेशन को राजी हो गये और सुशीला तिवारी चिकित्सालय में FFP (प्लाज़्मा डोनेशन) किया। संस्था ने इस परोपकारी कार्य के लिए कमल कोरंगा का आभार जताया है।
Big Breaking : उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 8 हजार 517 नए संक्रमित, 151 की गई जान