अल्मोड़ाः राज्य सरकार के आदेशों से खिन्न भाकपा मार्क्‍सवादी, सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्‍सवादी की अल्मोड़ा इकाई ने गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 50 वर्ष निर्धारित करने और…

अल्मोड़ा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्‍सवादी की अल्मोड़ा इकाई ने गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 50 वर्ष निर्धारित करने और कर्मचारियों के वेतन-भत्तों में कटौती करने का विरोध किया है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तत्काल इन आदेशों को वापस लेने की मांग की है।
जिलाधिकारी के माध्यम से मंगलवार को मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य जनता के आंदोलन व कुर्बानियों के फलस्वरूप अस्तित्व में आया है, लेकिन सरकार जनभावनाओं के अनुसार गैरसैण को राज्य की स्थाई राजधानी नहीं बना रही हैं बल्कि उलट ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। साथ ही कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु घटाने का भी पुरजोर विरोध किया है। इसके अलावा बिना रायशुमारी के ही प्रतिमाह कर्मचारियों के वेतन से एक दिन का वेतन काटने और वेतन-भत्तों में कटौती करने के निर्णयों को भी अलोकतांत्रिक करार दिया है। ज्ञापन के जरिये विरोध करते हुए तत्काल ऐसे आदेशों को वापस लेने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि ये निर्णय वापस नहीं लिये जाते, तो पार्टी आंदोलन का रूख अख्तियार करेगी। ज्ञापन देने वालों में पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश पांडे, स्वप्निल पांडे, युसुफ तिवारी, मुमताज, शाहनवाज अंसारी, अरूण जोशी, सुनीता पांडे, राधा नेगी, मुन्नी प्रसाद आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *