अल्मोड़ाः परिवहन किराए में इजाफे के खिलाफ उतरी भाकपा (मार्क्सवादी) , सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की अल्मोड़ा शाखा ने राज्य सरकार द्वारा परिवहन किराये में की गई बढ़ोत्तरी का पुरजोर विरोध किया है और…

अल्मोड़ा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की अल्मोड़ा शाखा ने राज्य सरकार द्वारा परिवहन किराये में की गई बढ़ोत्तरी का पुरजोर विरोध किया है और इसे तत्काल वापस नहीं लिये जाने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते लोग तमाम परेशानियों से ग्रसित हैं और राज्य में लाखों लोग बेरोजगारी के दंश का सामना कर रहे हैं। सभी व्यवसाय व काम धंधे फीके पड़े हैं या असमंजस की स्थिति में हैं। एक ओर पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। ऐसे में सरकार द्वारा परिवहन किराया बढ़ाकर अन्यायपूर्ण और अमानवीय फेसला लिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने टैक्स व बीमा माफ कर राहत देने का काम करना चाहिए था, मगर इसके उलट सारे खर्चे का बोझ जनता पर डालने का काम कर ही है। उन्होंने कहा है कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) इस फेसले का पुरजोर विरोध करती है और इसे तत्काल वापस लेने की मांग करती है। ऐसा नहीं होने पर पार्टी आंदोलन को मजबूर होगी।
प्रशासन को ज्ञापन सौंपने वालों में जिला सचिव दिनेश पांडे, स्वप्निल पांडे, अरूण जोशी, योगेश टम्टा, आरसी उपाध्याय, युसुफ तिवारी, मुमताज अख्तर, शाहनवाज अंसारी, आरपी जोशी, सुनीता पांडे आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *