Almora News : लेप्रोसी मिशन में covid care center बनाने की सुगबुगाहट ! विरोध में उतरा जन संघर्ष मोर्चा, संयोजक मनोज बिष्ट ने जताया सख्त ऐतराज, DM को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा ने यहां करबला स्थित लेप्रोसी मिशन में कोविड केयर सेंटर स्थापित किये जाने पर इसका तीव्र विरोध…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा ने यहां करबला स्थित लेप्रोसी मिशन में कोविड केयर सेंटर स्थापित किये जाने पर इसका तीव्र विरोध करने व न्यायालय की शरण में जाने की चेतावनी दी है।

मनोज बिष्ट ने डीएम को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि इन दिनों करबला स्थित लेप्रोसी मिशन में कोविड केयर सेंटर स्थापित किये जाने की कोशिश चल रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के बाहर के कुछ लोग जिनमें मैथोडिस्ट चर्च के चेयरमैन अनिल कुमार सरवन आदि शामिल हैं। लेप्रोसी मिशन परिसर में कोविड सेन्टर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे लेप्रोसी मिशन के आस—पास में रहने वाले व लेप्रोसी मिशन में कार्य करने वाले कर्मचारियों को संक्रमण फैलने से जान का खतरा पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि सबसे अहम समस्या तो यह है कि लेप्रोसी मिशन में रहने वाले मरीज, जो अपना घर छोड़कर यहां निवास कर रहे हैं और इनका न तो अन्य कोई निवास और ना ही कोई आसरा है। पहले से ही कुष्ठ रोग जैसी गम्भीर बिमारी से ग्रस्त लोग यदि कोविड संक्रमित हो गये तो बहुम मुश्किल हो जायेगा।

मनोज बिष्ट ने कहा कि लेप्रोसी मिशन के मरीजों का लेप्रोसी परिसर में सब जगह आना—जाना रहता है। ऐसे में यदि उनको कोविड 19 जैसी गम्भीर बिमारी हो गई तो संक्रमण फैल सकता है। यदि यहां कोविड केयर सेंटर बना तो बाहरी व्यक्तियों की लेप्रोसी मिशन के परिसर में आवाजाही बढ़ जायेगी जिससे संक्रमण फैल सकता है।

मनोज बिष्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के हर जिले में बड़ी संख्या में कोविड सेन्टर स्थापित कर रखे हैं। जिससे आम जन मानस को लाभ पहुंच रहा है, लेकिन लेप्रोसी मिशन के परिसर में कोविड सेन्टर बनने से सरकार की छवि खराब होगी।

मनोज बिष्ट ने आरोप लगया कि मैथोडिस्ट के चेयरमैन अनिल कुमार सरवन आदि अपने निजि लाभ की पूर्ति हेतु उक्त कोविड सेन्टर का निर्माण लेप्रोसी मिशन की भूमि में करवाना चाह रहे हैं।

उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि लेप्रोसी मिशन के मरीजों, स्टाफ, उनके बच्चों व आस—पास के लोगों के हित में मैथोडिस्ट मिशन के चेयरमैन अनिल कुमार सरवन आदि को लेप्रोसी परिसर के मध्य कोविड सेन्टर स्थापित न करने का आदेश जारी करें।

​यदि ऐसा नही होता है तो संस्था आम जन को साध लेकर फैसले का तीव्र विरोध करेगी। आंदोलन के अलावा उच्च न्यायालय नैनीताल की शरण भी ली जायेगी।

ज्ञापन देने वालों में संयोजक मनोज सिंह बिष्ट ‘भय्यू’, राहुल बिष्ट, आशुतोष पवार, दिलजोत सिंह, हरेंद्र कुमार, भय्यू शैली, रविंद्र सिंह बिष्ट, शिवराज सिंह, मनीष बिष्ट, राजू पवार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *