बागेश्वर: कपकोट के विकास के​ लिए मास्टर प्लान होगा तैयार

✍️ बैठक लेकर डीएम अनुराधा ने दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट नगर पंचायत को लेकर भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित मास्टर प्लान नीति के तहत…

कपकोट के विकास के​ लिए मास्टर प्लान होगा तैयार

✍️ बैठक लेकर डीएम अनुराधा ने दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट नगर पंचायत को लेकर भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित मास्टर प्लान नीति के तहत बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि कपकोट के विकास के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करें। इसमें भविष्य की जनसंख्या व मानव की आधारभूत सुविधाओं एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजना बनाएं, ताकि योजना का लाभ लंबे समय तक जनता को मिले सके। मास्टर प्लान के अंर्तगत रेखीय विभागों की जो कार्य योजना है, उसे निर्धारित प्रारूप पर दी जाए, तांकि मास्टर प्लान के अंतर्गत उसे शामिल कर महायोजना बनाई जा सके।

गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान तैयार कर रही संस्था एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि कपकोट में भी निरंतर आबादी बढ़ रही है तथा भविष्य में मानव की सुविधाएं व आवश्यकताएं भी बढ़ेगी। इसलिए भविष्य को देखते हुए ठोस कार्य योजनाएं तैयार की जाए, तांकि जनता को इसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत कपकोट नदी के किनारे बसा है, इसलिए इसके दोनों ओर सुरक्षात्मक कार्य के साथ ही इसके सौंदर्यीकरण का भी विशेष प्रावधान मास्टर प्लान में रखा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, सीईओ गजेंद्र सिंह सोन, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, लोनिवि के अधिशासी अभियंता एके पटेल, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम तथा योजना सलाहकार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *