अल्मोड़ाः राहुल, कार्तिकेय व ममता ने लगाई सबसे तेज दौड़

बसौली से बरौली तक मैराथन दौड़ का आयोजन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः ’द दून कालेज’ एवं डा. लीलाधर भट्ट श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कालेज डोटियालगांव के…

राहुल, कार्तिकेय व ममता ने लगाई सबसे तेज दौड़

बसौली से बरौली तक मैराथन दौड़ का आयोजन

  • द दून कालेज के छात्रों के साथ साझा कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः ’द दून कालेज’ एवं डा. लीलाधर भट्ट श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कालेज डोटियालगांव के संयुक्त तत्वावधान में डोटियालगांव में चली शैक्षिक जागरूकता के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन बसौली से बरौली तक किया गया। जिसमें दून स्कूल के राहुल ओरम प्रथम, श्रीराम विद्या मंदिर के कार्तिकेय व ममता अपने-अपने वर्ग में सबसे तेज दौड़े। खास यह है कि कुछ स्थानीय महिलाएं भी उत्सुकता से इस दौड़ में शामिल हुईं। शैक्षिक गतिविधियों के तहत इससे पूर्व दिवस विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं।

गत गुरुवार को आयोजित मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं समेत युवाओं ने हिस्सा लिया। आयोजन का क्रेज ऐसा था कि इस दौड़ में शामिल होने से कई महिलाएं भी इस दौड़ का हिस्सा बन गई। उन्होंने उत्साह से दौड़ लगाई। इस दौड़ में उक्त दो विद्यालयों के अलावा भकूना, सुनौली, गणनाथ में स्थित राजकीय इंटर कालेजों तथा सरस्वती शिशु मंदिर बसौली के बच्चों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में दून स्कूल के राहुल ओरम प्रथम, श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कालेज के दीपक बिष्ट द्वितीय व प्रिंस रौतेला तृतीय रहे जबकि सीनियर वर्ग में कार्तिकेय कांडपाल, जगदीश सिंह बिष्ट व अभिषेक बिष्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग में ममता बिष्ट प्रथम रही। दौड़ में अच्छा प्रदर्शन करने पर क्षेत्र की महिलाएं मंजू भाकुनी, दीपा देवी, लक्ष्मी देवी, देवकी देवी, कमला भाकुनी, इंदिरा देवी व भगवती देवी ने भी पुरस्कार प्राप्त किया।
खास अतिथि एवं उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजूषा अधिकारी समेत अतिथिगण लज्जा पंत, डा. वसुधा पंत, माया जोशी, डा. गोकुल सिंह रावत, डा. विनोद पांडे, राजेश बिष्ट, ललित मोहन कर्नाटक, ललित मोहन जोशी, जोहार सिंह व गणेश दत्त भट्ट प्रमुख रूप से शामिल रहे। विद्यालय में पहुंचने पर उनका बैच लगाकर अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य नरेंद्र पंत ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया जबकि विद्यालय की मीनाक्षी पाठक व ललित पंत ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शैलेंद्र सिंह रावत, बृजमोहन जोशी, चंद्रप्रकाश, मनोज बिष्ट, प्रमोद परगाईं, ललित मोहन पंत, तनूजा, मनीषा, ललिता, हेमा भाकुनी, भगवती आदि ने सहयोग दिया।
किरौला ने कराई रोचक प्रतियोगिताएं

द दून स्कूल एवं श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कालेज डोटियालगांव के छात्र-छात्राओं की संयुक्त कार्यशाला में एक दिन पूर्व पहुंचे बच्चों की पत्रिका बाल प्रहरी के संपादक एवं बाल साहित्य संस्थान के सचिव उदय किरौला पहाड़ा लिखो, मेरे बारे में, पक्ष विपक्ष व वाद-विवाद आदि शीर्षकों से प्रतियोगिताएं कराई। जिसमें बच्चों ने बेहद उत्सुकता एवं मस्ती से हिस्सा लिया और कई नई ज्ञानवर्द्धक बातें सीखीं। शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसमें दून स्कूल के राफे सिंह हबीबुल्ला, हरि भाष्कर, शिव सिंघल, श्रीराम विद्या मंदिर के शिवम गुंसाई, प्रियांशी पंत, हर्षवर्धन विजेता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *