Bageshwar Big News: पूर्व विधायक ने तोड़ा 24 घंटे का उपवास, एडीएम ने पिलाया जूस

लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे—ललित फर्स्वाणसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआंदोलित जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन में कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने 24 घंटे का…

लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे—ललित फर्स्वाण
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आंदोलित जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन में कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने 24 घंटे का उपवास तोड़ दिया है। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने उपवास पर बैठे पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण को जूस पिलाकर उपवास समाप्त करवाया। उपवास तोड़ने के बाद श्री फर्स्वाण ने कहा वह लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़कर जिला पंचायत सदस्यों को न्याय दिलाएंगे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फर्स्वाण और जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

मालूम हो पूर्व विधायक फर्स्वाण सोमवार को 11 बजे से कलक्ट्रेट में 24 घंटे के उपवास पर बैठे थे। जिले के कोने-कोने से कांग्रेस कार्यकर्ता उनके समर्थन में पहुंचे। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर में नारे लगाए। मंगलवार सुबह 11 बजे उन्होंने अपना उपवास तोड़ा। एडीएम सिंह ने उन्हें जूस पिलाया। इसके बाद फर्स्वाण ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया। कहा उन्होंने गांधी के विचार धारा में चलकर अहिंसा का मार्ग अपनाया है। उन्होंने उपवास रखकर डबल इंजन की सरकार के साथ उनके नुमाइंदों को भी चेताया है। वह सजग प्रहरी के तहत काम कर रहे हैं। जनता के चुने गए गए सदस्यों को नहीं सुनने का मतलब है कपकोट विधानसभा की आधी जनता की बात नहीं सुनना। छह सदस्य कपकोट विधानसभा के ही हैं। इस बात को अध्यक्ष भूल रहीं हैं। इसका खामियाजा भाजपा को 2022 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। यहां जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, बालकृष्ण, सज्जन लाल टम्टा, गीता रावल, इंद्रा जोशी, सुनीता टम्टा, लक्ष्मी धर्मशक्तू, राजेंद्र टंगड़िया, राजेन्द्र परिहार, आनंद दानू, विनोद पाठक, किशन कठायत, वीरेंद्र नगरकोटी, अंकुर उपाध्याय, महेश पंत, बहादुर बिष्ट, कैलाश मोहन, युकां जिलाध्यक्ष कवि जोशी, ईश्वर पांडेय लक्ष्मण आर्य, आलम मेहरा, कुंवर राठौर, रमेश हरड़िया, धीरज कोरंगा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *