बागेश्वर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने यहां कहा कि उत्तराखंड की सरकारों ने अब तक यहां की आने वाले पीढ़ियों को अच्छी शिक्षा न देकर उनके साथ अन्याय किया है। प्रदेश की जनता इस बात को समझ गई है और इसीलिए आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए गए सेल्फी विद स्कूल अभियान के तहत हजारों की संख्या में सेल्फियां आम आदमी पार्टी द्वारा दिए गए व्हाट्सअप नंबर पर भेजी जा रही है।
पिथौरागढ़, बिन ब्याहे हास्पिटल के बाथरूम में मां बनी नाबालिग, ऐसे खुला राज
उन्होंने कहा कि किसी भी देश अथवा प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत उसकी युवा पीढ़ी होती है लेकिन पृथक राज्य बनने के बाद से अब तक यहां सरकारें बनाने वाली कांग्रेस और भाजपा ने कभी भी प्रदेश के नौनिहालों को अच्छी शिक्षा देने के विषय में सोचा तक नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने उत्तराखंड सरकार को कोई भी पांच ऐसे विकास कार्य गिनाने के लिए आमंत्रित किया था, जिससे प्रदेश की जनता का सीधे भला हुआ हो। इस आमंत्रण को प्रदेश के मंत्री मदन कौशिक ने स्वीकार भी किया लेकिन वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इससे पता चलता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के पास लोगों के सामने गिनाने के लिए कोई काम है ही नहीं।