Breaking NewsCovid-19NainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : कोरोना संक्रमित एसपी यातायात राजीव मोहन दिल्ली के लिए रेफर
हल्द्वानी। नैनीताल के एसपी यातायात राजीव मोहन को एसटीएच हल्द्वानी से दिल्ली के मैक्स चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। उन्हें कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर एसटीएच में भर्ती कराया गया था। एसटीएच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी राजीव मोहन को शूगर के साथ निमोनिया की भी शिकायत है। हालत में सुधार न होता देख एसटीएच के चिकित्सकों ने उन्हें मैक्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है।
हल्द्वानी न्यूज: परंपराओं के दरकिनार कर ब्वारियों ने कंधा देकर सास को किया विदा