अल्मोड़ाः युवाओं का सर्वागींण विकास सरकार का लक्ष्य-अजय

⏭️ रैमजे में आयोजित युवा महोत्सव में बोले सांसद सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा एवं जिला…

युवाओं का सर्वागींण विकास सरकार का लक्ष्य-अजय

⏭️ रैमजे में आयोजित युवा महोत्सव में बोले सांसद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा एवं जिला प्रशासन, अल्मोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से यहां युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। आज नगर में स्थित रैमजे इण्टर कालेज में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने युवाओं को महोत्सव का ध्येय समझाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अगले 25 साल की यात्रा को देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए अमृत काल में पंच प्रण के सिद्धांत को समझाना और उस पर अमल करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि अमृत काल के पंच प्रण के सिद्धांत हैं-विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवं नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य का पालन करना। इस कार्यक्रम के जरिये एक पटल देकर युवाओं के अन्दर छिपी प्रतिभा को उभारते हुए उन्हें सर्वागीण विकास के लिए जागृत किया जा रहा है। इसके माध्यम से पांच प्रण के सिद्धांत को आधार मानते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा प्रत्येक जनपद में युवा उत्सव इंडिया-2047 की थीम पर प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं, ताकि इस मंच के माध्यम से युवा अपने हुनर को दिखा सकें।

सांसद ने बताया कि 05 प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं, जिनमें युवा काव्य लेखन (कविता), चित्रकला, भाषण, सांस्कृतिक एवं मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इस मौके पर भाजपा महामंत्री धमेन्द्र बिष्ट, कैलाश गुरूरानी, अमित साह, नेहरू युवा केन्द्र के दिवाकर भाटी सहित अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्रायें व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *