सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत यहां आयोजित जनता दरबार में 14 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। अधिकतर समस्याएं बिजली, पानी, सड़क तथा अतिक्रमण से जुड़े थे। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्या दरबार में पहुंची हैं उनका एक सप्ताह के भीतर समाधान करें और इसकी जानकारी परियादी को दें।
सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। मेहनरबूंगा निवासी नवनीत बिष्ट ने अपने आवासीय भवन के पास स्थित पेड़ से खतरे की आशंका जताते हुए उसके पातन का अनुरोध किया। देवलचौरा निवासी नारायण सिंह ने अपने किरायेदार द्वारा अभद्रता करने और मकान खाली न करने की शिकायत दर्ज कराई।
मेहनरबूंगा के ही देव राम ने बिलौना-मेहनरबूंगा-दफौट बाईपास मोटर मार्ग निर्माण के दौरान उनकी भूमि पर डाले गए मलबे को कई साल बीत जाने के बाद भी न हटाए जाने की शिकायत की। ढप्टी निवासी दान सिंह ने विजयपुर-ढप्टी-बांसतोली मोटर मार्ग निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त हुए अपने भवन की सुरक्षा दीवार की मरम्मत की मांग उठाई।
मंडलसेरा निवासी मोहन गिरि ने अपनी भूमि की भौतिक तस्दीक कराने का अनुरोध किया, जबकि कठायतबाड़ा निवासी गोविंद सिंह ने पड़ोसी द्वारा उनकी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की गुहार लगाई। तहसील रोड निवासी पुष्कर सिंह ने पानी का बिल माफ करने का अनुरोध किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा भी की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे सभी लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी। बैठक में जिलाधिकारी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के शेष पंजीकरण शीघ्र पूर्ण कराने, जनजागरूकता शिविरों के आयोजन और यूसीसी से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने हेतु ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए।