Breaking NewsHaridwarUttarakhand
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना निगेटिव आई सुल्तान और रानी की रिपोर्ट

हरिद्वार। राजा जी नेशनल पार्क के प्रशासन को आज बड़ी राहत मिली है। दर असल तीन साल के सुल्तान और पांच साल की रानी नामक हाथी के बच्चों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है।
हाथी के दोनों बच्चों को बुखार के साथ उनके शरीर पर दाने निकल आए थे।

हालांकि राजा ती के चिकित्सक समझ चुके थे कि हाथी के दोनों बच्चों को एनीमल्स पॉक्स के लक्षण उभर रहे है। यह बीमारी भी संक्रामक मानी जाती है। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने दोनों के सेंपल कोरोना जांच के लिए बरेली के आईवीआरआई में जांच के लिए भेजना भी उचित समझा। आज बरेली से रिपोर्ट आ गई और सुल्तान और रानी दोनों की ही कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद राजा जी प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि दोनों को हाथियों के समूह से अलग कर दिया गया है।