हल्द्वानी। टीम थाल सेवा ने आज 2109 लोगों के लिए भोजन पैकेट्स तैयार करके पुलिस पिकिट्स के जरिये जरूरतमन्दों तक पहुंचाए।
टीम थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि लॉक डाउन में टीम थालसेवा ने अभी तक 42 हज़ार से ज्यादा भोजन पैकेट्स तैयार किये है, साथ ही 1456 राशन किट्स निर्धन जरुरतमन्दों तक पहुंचा दिए हैं। टीम थालसेवा कोरोना योद्धाओं के लिये पीने के ठंडे पानी, जूस, छाछ भी वितरित कर रही है। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं को भी भोजन दिया जा रहा है। सेवादारों में अध्यक्ष दिनेश मानसेरा, उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा, राजीव बग्गा, गिरीश गुप्ता, संजय बग्गा, गिरीश मेलकानी, अतुल वर्मा, रक्षित वर्मा, प्रवीण मित्तल, गोल्डी बिन्द्रा, दयाल पांडेय, चन्द्र शेखर वर्मा, तरुण सक्सेना , रवि यादव, सरयू प्रसाद, रितेश आनन्द, चन्द्र शेखर वर्मा, सुमित बांगा, दीपक वर्मा, जीत सिंह, हिमांशु बिष्ट, राकेश पाण्डे, लवकुश यादव, दिनेश, प्रकाश व महेन्द्र आदि सेवा दे रहे हैं ।
हल्द्वानी न्यूज : टीम थाल सेवा ने 2109 पैकेट भिजवाए भूखे लोगों के लिए, जानवरों का भी रख रहे ख्याल
हल्द्वानी। टीम थाल सेवा ने आज 2109 लोगों के लिए भोजन पैकेट्स तैयार करके पुलिस पिकिट्स के जरिये जरूरतमन्दों तक पहुंचाए।टीम थाल सेवा के अध्यक्ष…