हल्द्वानी। प्रदेश में आज कोरोना ने पिछले कई दिनों का रिकार्ड तोड़ दिया। आज सूबे में 497 कोरोना जे नये मरीज सामने आये। इस तरह प्रदेश में कोरोन के मरीजों का कुल आंकडा 12961 हो गया है। जिसमे से 8724 ठीक हो गए हैं आज उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा 105 , देहरादून में 99 , नैनीताल में 98 , हरिद्वार में 68, चंपावत में 22, बागेश्वर में 10, अल्मोड़ा में 4 , पौड़ी गढ़वाल में 39 , पिथौरागढ़ में एक रुद्रप्रयाग में एक टिहरी गढ़वाल में 42 और उत्तरकाशी में चार कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं।
कोरोना ब्रेकिंग : 497 नये मरीज आये सामने, यूएस नगर में 105 नैनीताल में 98 और बागेश्वर में आये 10 केस
हल्द्वानी। प्रदेश में आज कोरोना ने पिछले कई दिनों का रिकार्ड तोड़ दिया। आज सूबे में 497 कोरोना जे नये मरीज सामने आये। इस तरह…