बागेश्वरः नशे में धुत ग्रामीण का युवक पर हमला, गंभीर घायल

पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के कपकोट थाना पुलिस क्षेत्रांतर्गत एक ग्रामीण ने शराब के नशे…

फाइवर लाइन जली, तमाम विभागों की इंटरनेट सेवा प्रभावित

पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के कपकोट थाना पुलिस क्षेत्रांतर्गत एक ग्रामीण ने शराब के नशे में धुत होकर एक युवक पर हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। ग्रामीणों ने उसे घायलावस्था में सीएचसी कपकोट में भर्ती कराया। दूसरी ओर पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिलकानी निवासी पूरन चंद्र जोशी पुत्र केश्वर दत्त जोशी रविवार की शाम पुल बाजार स्थित दान सिंह बिष्ट की दुकान से सामान ले रहे थे। इसी की पवन गड़िया पुत्र मदन गड़िया निवासी पोथिंग शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और पूरन चंद्र के साथ गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते वह हाथापाई पर उतर आया। विरोध करने पर उसने दुकान में रखा बांट उठाकर उसे सिर पर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। आसपास के लोग उन्हें सीएचसी कपकोट ले गए। जहां उनके सिर पर पांच टांके लगे हैं। उपचार के बाद परिजन उन्हें घर ले गए और पुलिस में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कपकोट में तीन वारंटी गिरफ्तार

कपकोट थाना पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से फरार चल रह थे। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। थानाध्यक्ष केएस बिष्ट ने बताया कि यह सभी आरोपितों के विरुद्ध धारा 498ए/494/323 /504/ 506 में मुकदमा है, जो काफी समय से फरार चल रहे थे। सोमवार को कैलाश सिंह पुत्र शेर सिंह, गजेंद्र सिंह पुत्र शेर सिह और शेर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासीगण बाछम गांव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में एएसआइ हृदयेश परिहार, कांस्टेबल अमजद खान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *