नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं। कोरोना वायरस के एक्टिव केस (Active Cases of Coronavirus) 60 हजार पार हो गये हैं। वहीं, 24 घंटे में 27 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से चली गई है।
संक्रमण में आया उछाल, आगे और खतरा
भारत में अप्रैल माह के मध्य में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस उछाल आने लगा है। जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि मई—जून में वायरस इससे भी अधिक फैल सकता है। हैरानी की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पकड़ने के बावजूद सरकार और जनता दोनों जैसे बेपरवाह बने हुए हैं।
स्वास्य मंत्रालय की रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 9 हजार 111 नए कोरोना मामले दर्ज हुए। सक्रिय मामलों में तेजी आ रही है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 60 हजार 313 हो गई है। ज्ञात रहे कि गत दिवस यह आंकड़ा 57 हजार 542 था।
27 की चली गई जान
कोरोना संक्रमण अब जानें भी लेने लगा है। बीते 24 घंट में कोरोना से 27 मौतें चिंता में डालती है। आपको बता दें कि जब से कोरोना आया है तब से 5 लाख 31 हजार 141 लोग अपनी जान देश भर में गंवा चुके हैं। कोरोना से गुजरात में सर्वाधिक मौतें हुई। यह 06 लोगों की जान कोरोना ने ले ली। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली और राजस्थान में 03-03, महाराष्ट्र में 02, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में 01—01 की मौत हुई है। केरल में कोरोना से 03 लोगों की मौत दर्ज की गई है।