बागेश्वरः कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने धरना देकर उगला गुस्सा

जिला पंचायत सदस्य ऐठानी की सदस्यता रद्द करने से आक्रोश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः शामा क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य की सदस्यता रद्द किए…

Congress Scheduled Caste Cell expressed anger by protesting

जिला पंचायत सदस्य ऐठानी की सदस्यता रद्द करने से आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः शामा क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य की सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ उपजा आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। लोकतंत्र के लिए इस तरह की परंपरा ठीक नहीं है।

प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नवल किशोर टम्टा की अध्यक्षता में कार्यकर्ता मंगलवार को स्वराज भवन के सीमप स्थापित महात्मा गांधी मूर्ति के समीप एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ छवि के सदस्य हरीश ऐठानी की सदस्यता रद कर सरकार ने द्वेष भावना के साथ काम किया है। जिला पंचायत का कोई भी सदस्य अपने मन से नहीं बनता है, उसे क्षेत्र की जनता चुनकर भेजती है। सरकार ने ऐठानी की सदस्यता रद कर बिचला दानपुर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। क्षेत्र का जो विकास वह करा रहे थे उस पर भी ब्रेक लग गया है। क्षेत्र की जनता अब भाजपा को कतई माफ नहीं करेगी।

विरोध में कार्यबर्ताओं ने धरना दिया। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, हरीश त्रिकोटी प्रकाश कोहली, चंचल राम, लक्ष्मण आर्या, कोंग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, रंजीत दास, राजेंद्र टंगड़िया, सुनील भंडारी, भीम कुमार, अर्जुन भट्ट आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *