Someshwar News: लोद व भैसड़गांव में कांगेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, सांसद प्रदीप की मौजूदगी में कई लोग कांग्रेस में शामिल
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
विधानसभा चुनाव के करीब आने से राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने आज सोमेश्वर विधानसभा के लोद व भैसड़गांव में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इन मौकों पर सौ से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार से जनता आजिज आ चुकी है। अब जनता परिवर्तन कर इस डबल इंजन की सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। ऐसे में जनता अब कांग्रेस की तरफ टकटकी लगाकर देख रही है। इसी कारण कांग्रेस की तरफ लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर आज क्षेत्र के विभिन्न बूथों से सौ से अधिक लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। बताया गया है कि इनमें से कई लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस में शामिल होने वालों का सांसद प्रदीप टम्टा, राजेंद्र बाराकोटी, हीरा मेहरा व लक्ष्मण मेहरा आदि ने स्वागत किया। इन मौकों पर कांग्रेस के किशोर नयाल, बालम भाकुनी, प्रकाश खाती, प्रकाश बिष्ट, भुवन दोसाद, सुरेश बोरा, राजू भट्ट, कुंदन भंडारी, सुन्दर बिष्ट, श्याम दोसाद, कृष्णा बिष्ट, बबलू अल्मिया, मुन्ना, कैलाश आदि कई कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।