ALMORA NEWS: कोविड वैक्सीन लगाने को मची होड़, बारी के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार, अत्यधिक बुजुर्गों को सर्वाधिक दिक्कतें

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां कोविड की वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की होड़ लग रही है। बड़ी तादाद में लोग वैक्सीनेशन कक्ष के समक्ष जुट रहे…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कोविड की वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की होड़ लग रही है। बड़ी तादाद में लोग वैक्सीनेशन कक्ष के समक्ष जुट रहे हैं और बारी के लिए घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। इसमें बुजुर्ग लोगों को सर्वाधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
यहां जिला व बेस अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। बारी—बारी से लोग टीका लगाने को पहुंच रहे हैं। बारी के लिए होड़ लग रही है। कोई पहला टीका, तो कोई दूसरा ​टीका लगाने पहुंच रहा है। यह टीका 60 साल से अधिक उम्र वालों को तो लग ही रहा है, साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी लगा रहे हैं। दोनों अस्पतालों में एक—एक वैक्सीनेशन कक्ष होने से भीड़ बढ़ रही है और बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इसमें वयोवृद्ध लोगों को बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें ​परिजन मुश्किल से अस्पताल तक ला रहे हैं, जहां उन्हें बारी के लिए इंतजार करना पड़ना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना है कि कोविड वैक्सीन लगाने वालों की संख्या अधिसंख्य है, ऐसे में महज सिर्फ एक—एक वैक्सीनेशन कक्ष नाकाफी साबित हो रहा है। लोगों के सुझाव हैं कि जिला व बेस अस्पतालों में कम से कम तीन—तीन वैक्सीनेशन कक्ष बनाए जाने चाहिए। जिनमें से एक कक्ष अत्यधिक बुजुर्गों, दूसरा 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और तीसरा 45 साल से 59 साल तक की उम्र के लोगों के लिए हो। इससे सभी को सुविधा हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *