Breaking : व्यापार मंडल रानीखेत के चुनाव 12 अप्रैल को, 10 को शिव मंदिर में होगी आम सभा

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतव्यापार मंडल रानीखेत की नव कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया तय की गई। व्यापार मंडल…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
व्यापार मंडल रानीखेत की नव कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया तय की गई। व्यापार मंडल के चुनाव अब 12 अप्रैल को होंगे। इससे पूर्व 6 को नामांकन 10 अप्रैल को आम सभा होगी।
चुनाव समिति रानीखेत की यहां शिव मंदिर में हुई बैठक में अभी तक चले सदस्यता अभियान, चुनाव समिति के समक्ष आए सुझाव एवं आपत्तियों पर चर्चा हुई तथा चुनाव की तिथियों पर विस्तार से चर्चा की गई। चुनाव समिति द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने हेतु अध्यक्ष पद हेतु 35 वर्ष, महामंत्री हेतु 30 वर्ष तथा अन्य पदों के लिए 21 वर्ष की आयु सीमा तय की गई। चुनाव का कार्यक्रम भी तय किया गया। जिसके अनुसार नामांकन पत्र वितरण 5 अप्रैल 2021 को 11 बजे से टूरिस्ट होटल के निकट किया जाएगा। 6 अप्रैल 2021 को नामांकन किया जाएगा तथा 7 अप्रैल को नाम वापसी की जाएगी 8 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 10 अप्रैल को शिव मंदिर रानीखेत में प्रत्याशियों की आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त प्रत्याशी अपने विचार व्यापारियों के समक्ष रखेंगे तथा 12 अप्रैल को शिव मंदिर रानीखेत में व्यापार मंडल चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव समिति की बैठक में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, चुनाव समिति के मुख्य संचालक डॉ. गिरीश वैला, अतुल अग्रवाल, अगस्त लाल साह, उमेश भट्ट, जगदीश अग्रवाल, कुलदीप कुमार, कामरान कुरेशी, गोपाल नाथ गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *