Murder : घर में काम कर रहे कारपेंटर ने महिला की बेरहमी से कर दी हत्या, वारदात के वक्त जोर—जोर से हंस रहा था आरोपी, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टरलखनऊ में घर में काम कर रहे एक कारपेंटर ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारा अब पुलिस की गिरफ्त में…

सीएनई रिपोर्टर
लखनऊ में घर में काम कर रहे एक कारपेंटर ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारा अब पुलिस की गिरफ्त में है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ​जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमतीनगर के विश्वास खंड में एक व्यापारी डॉ. हर्ष अग्रवाल के घर में कुछ काम चल रहा था। बुधवार को काम पर लगे एक कारपेंटर गुलफाम ने पहले डॉ. हर्ष की बेटी के गले में बरमा रख दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जब डॉ. हर्ष की पत्नी रूचि अग्रवाल बीच—बचाव करने आई तो उसने उस पर बरमा से लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि अमीनाबाद के गणेशगंज के मूल निवासी डॉ. हर्ष अग्रवाल ने 1/39 विश्वासखंड, गोमतीनगर में अपना नया मकान बनवाया है। दीपावली पर ही वह पत्नी रुचि (38), बेटी प्रियांशी (16) व वामिका (13) के साथ मकान के दूसरे तल पर शिफ्ट हुए थे। प्रथम तल पर डॉ. हर्ष के छोटे भाई अमित अग्रवाल उर्फ मंटू के रहने के लिए फिनिशिंग का काम चल रहा है। वहीं ढाई महीने से कारपेंटर गुलफाम व उसका एक साथी काम कर रहा था। बुधवार दोपहर करीब एक बजे रुचि स्कूल से दोनों बेटियों को लेकर घर लौटी। तभी पति का फोन आ गया। वह हॉल में बैठी फोन पर बात कर ही रही थी कि कारपेंटर गुलफाम आ गया और बेटी वामिका के गले पर बरमा (लकड़ी में छेद करने वाला औजार) रखकर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर घबराईं रुचि ने बेटी से कमरे में भागने को कहा और गुलफाम से भिड़ गई। फोन पर रुचि की चीख सुनकर डॉ. हर्ष घबरा गए और अनहोनी की आशंका में उन्होंने अपने पड़ोसियों व कुछ परिचितों को फोन करके तत्काल घर पहुंचने को कहा। बड़ी बेटी प्रियांशी तुरंत नीचे भागी और गेट के पास बैठे अपने बुजुर्ग नौकर नंदलाल को बताया कि गुलफाम ने मम्मी को चाकू मार दिया है। फिर वह मदद मांगने पड़ोसी के घर में घुस गई। इस बीच रुचि ने कमरे में जाकर जान बचाने की कोशिश की मगर गुलफाम भी कमरे में घुस गया। बचाव के लिए रुचि ने काफी देर तक उससे संघर्ष किया मगर गुलफाम ने उनके पेट, कंधे व हाथ पर बरमा से कई वार कर दिए। पता चला है कि हत्यारा बिजनेस शुरू करने के लिए रूपये की मांग कर रहा था, नही मिलने पर उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दे डाला। इसी बीच डॉ. हर्ष के पड़ोसी व कई परिचित घर पहुंच गए और खून से लथपथ रुचि को लेकर लोहिया अस्पताल भागे। मगर घाव गहरे होने से अधिक खून बह जाने के कारण कुछ देर में ही रुचि की मौत हो गई। वहीं, वारदात के दौरान घबराकर भागने से गिरकर वामिका के पैर में मामूली चोट आई है। इधर एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि आरोपी को ठाकुरगंज के फरीदीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गुलफाम नशे का आदी है और बिजनेस शुरू करने के लिए रकम नहीं देने पर वह डॉ. हर्ष से नाराज था। इसी वजह से उसने रुचि की हत्या करने की बात स्वीकार की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अलबत्ता इस तरह की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देते वक्त गुलफाम जोर—जोर से हंस भी रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *