सावधान : जरा चेक कर लें अपना बैंक खाता ! साइबर अपराधियों ने अपनाया नया पैंतरा

- दन्या निवासी व्यक्ति ने साइबर सेल में दर्ज की रिपोर्ट
- बगैर जानकारी के खाते से छुटपुट ट्रांजेक्शन
- न कोई फोन, ना ही आया ओटीपी, खाते से साफ हुई रकम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
साइबर अपराधियों से अपने बैंक खातों को बचाना भी आज की तारीख में किसी बड़ी चुनौती से कम साबित नहीं हो रहा है। यहां एक ऐसा मामला आया है, जिसे जान बैंक कर्मी भी हैरान हैं। दन्या निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से अचानक बगैर उसकी जानकारी के 3675 रूपये 89 पैसे की निकासी हो गई। यह मामला अब साइबर सेल के पास पहुंच चुका और जांच जारी है।
अमूमन मोटी रकम यदि खाते से निकल जाती है तो खाताधारकों में हड़कंप मच जाता है और मामला पुलिस तक पहुंचने में देर नहीं लगती। किंतु इस बीच देखा जा रहा है कि साइबर क्रिमनल अब बेहद शातिराना ढंग से खातों से तीन—चार हजार की मामूली रकम साफ करने लग गये हैं। अकसर लोग समय—समय पर अपना बैंक खाता चेक ही नहीं करते हैं। ज्यातर का यह सोचना रहता है कि यदि उन्होंने लंबे समय से बैंक खाते से कोई रकम न तो निकाली और ना ही जमा की है तो बैंक खाता चेक करना बेकार है। लोगों की ऐसी ही लापरवाही का लाभ साइबर क्रिमनल इन दिनों उठाने लग गये हैं। बहुत सम्भव है कि आपके खाते से 2 —3 हजार की रकम चुपचाप निकल जाये और आपको पता ही न चले।
दरअलस, तसहील भनोली अंतर्गत दन्या निवासी मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र गणेश दत्त पाण्डेय ने दी गई तहरीर में कहा है कि वह ग्राम सभा गौली, अल्मोड़ा के स्थायी निवासी हैं। उनका बैंक खाता कोटक महिंद्रा बैंक हल्द्वानी में संचालित है। गत 30 सितंबर को उन्होंने पे—टीएम के माध्यम से अपने बैंक खाते को चेक किया। उन्होंने पाया कि खाते में अवशेष धनराशि कम है। तब उन्होंने नेट बैंकिंग के माध्यम से हुए लेन—देने का स्टेटस निकाला। तब उन्होंने पाया कि उनके खाते से अलग—अलग समय पर बगैर किसी ओटीपी के उनके खाते से 3657.89 निकाली गई थी। जब उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधक से दूरभाष पर बात करी तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करी कि बैंक खाते से कुछ अनचाहे ट्रांजेक्शन हुए हैं। जिसके बाद मनोज कुमार पाण्डेय ने मामले की तहरीर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को दन्या पोस्ट ऑफिस से रजिस्ट्री द्वारा भेज दी है। साथ ही साइबर क्राइम सेल में भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर दी गयी है।