भिकियासैंण न्यूज : गोल्डन कार्ड मुद्दे को उलझा गये सीएम धामी, भड़के पेंशनर्स

सीएनई रिपोर्टर, भिकियासैंण गोल्डन कार्ड के नाम पर पेंशन राशि में कटौती के विरोध में भिकियासैंण तहसील परिसर में गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना…

सीएनई रिपोर्टर, भिकियासैंण

गोल्डन कार्ड के नाम पर पेंशन राशि में कटौती के विरोध में भिकियासैंण तहसील परिसर में गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज चौदहवें दिन में प्रवेश कर गया है। वक्ताओं ने सीएम पर गोल्डन कार्ड मुद्दे को भटकाने का आरोप लगाते हुए उनके गत दिवस अल्मोड़ा आगमन पर दिये गये बयान की कड़ी निंदा की।

धरना स्थल पर हुई बैठक में वक्ताओं ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रवैए की कड़ी आलोचना की। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गत दिवस अल्मोड़ा में गोल्डन कार्ड के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाने की बात कही। यह पूरे प्रकरण को उलझाने की साज़िश है। पेंशनर्स ने सीएम के बयान की कड़ी भर्त्सना की। बैठक को संबोधित करते हुए आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि इस सरकार का कार्यकाल मात्र चार महीने का रह गया है। जिस समिति को आज बनाने की आज घोषणा की गई है उसका परिणाम इस सरकार के रहते नहीं आ सकता। इसलिए हम समिति बनाने की घोषणा का विरोध करते हैं।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री के इस बयान की कड़ी निन्दा की गई। बैठक में सुझाव आया कि सभी विकासखंडों के पैशनर्स की एक बैठक बुलाकर आन्दोलन को व्यापक स्वरूप प्रदान किया जाय। बैठक को आर्गनाइजेशन के सचिव भगवन्त सिंह बंगारी, अम्बादत बलौदी, बालम सिंह बिष्ट, शोबन सिंह मावड़ी, जीडी जोशी, मोहन सिंह मेहता, राम सिंह बिष्ट, एपी लखचौरा, एम एस नेगी, कुन्दन सिंह बिष्ट, जीडी शर्मा, मदन सिंह नेगी, देब सिंह बंगारी, केडी ध्यानी, मोहन राम, धनीराम टम्टा, मोहन सिंह नेगी, प्रवीण सिंह कड़ाकोटी, डीडी लखचौरा, बहादुर सिंह राणा, बालम सिंह रावत राजेन्द्र सिंह मनराल, राज्य आन्दोलन कारी मदन कठायत, गोपाल बिष्ट, भगतसिंह बिष्ट, प्रताप सिंह मियां,बालम सिंह बिष्ट आदि ने सम्बोधित किया। धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ़ जम कर नारेबाजी की गई। तुला सिंह तड़ियाल सहित सभी आंदोलनकारियों ने जन गीतों के माध्यम से एकजुटता का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *