CNE SpecialCrimeHimachal
ब्रेकिंग नालागढ : ग्रामीणों ने धर दबोचा रोपड़ से आकर गावों में चोरी करने आया बाबा

नालागढ। नालागढ़ में संत के भेष में चोर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एक घर से पहले भिक्षा मांगने गया, इसी बीच बाबा ने हजारों रुपए का मोबाइल फोन उड़ा लिया। बाद में ग्रामीणों ने मोबाइल चोर ढोंगी बाबा को पकड़ लिया, उसकी पिटायी भी गई। बाद संत की आड़ में छुपे चोर ने लोगों से माफी मांगी। बाबा ने कहा कि गलती हो गई आगे से नहीं करुगा चोरी। ग्रामीणों के अनुसार बाबा
पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
ग्रामीणों का कहना है की ऐसे लोग दिन में घूम कर घरों की रैकी करते हैं और रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
आरोपी चोर पंजाब के रोपड़ से आया था।