Almora News: पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने राहुल गांधी का जन्मदिन भी जनसेवा के रूप में मनाया, जन्मदिन के उपलक्ष्य में मदद की नई पहल शुरू की, आर्थिक संकट में आए टैक्सी चालकों, छोटे व्यवसायियों के लिए चलाया मदद का अभियान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोनाकाल एवं कोविड कर्फ्यू से संकट के दायरे में आए परिवारों की डेढ़ माह से लगातार सेवा में जुटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज से सेवा की एक नई शुरूआत की है। कोरोनाकाल एवं कोविड कर्फ्यू से प्रभावित लोगों के दर्द से उनका दिल ऐसा पसीजा कि उनमें जरूरतमंदों की सेवा जुनून छा गया। यहां तक कि आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को उन्होंने जनसेवा के रूप में मनाया और इस उपलक्ष्य में नई पहल कर टैक्सी चालकों और छोटे व्यसाईयों को खाद्य सामग्री मुहैया कराना शुरू कर दिया है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के जन्मदिन को जन सेवा के रूप में मनाते हुए पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने आज से अल्मोड़ा विधानसभा के टैक्सी चालकों, लघु व दैनिक आय पर निर्भर व्यवसायियों की मदद का अभियान छेड़ दिया है। कोरोनाकाल में कोविड कर्फ्यू के चलते कई टैक्सी चालक तथा लघु व्यवसाय व दैनिक आय से गुजर—बसर करने वाले लोग बेहद आर्थिक संकट में हैं। श्री कर्नाटक का मानना है कि संकटकाल में मदद करना सबसे बड़ा मानवीय कार्य है।
इसी मानवीय दृष्टिकोण से श्री कर्नाटक करीब डेढ़ माह से वह प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न, सब्जियां पहुंचा रहे हैं। अब उन्होंने यही मुहिम परेशान टैक्सी चालकों तथा लघु व्यवसाय व कामकाजी लोगों के लिए शुरू की है। उनकी इस मुहिम का पता चलते ही आज भारी बारिश के बावजूद कई टैक्सी चालकों ने श्री कर्नाटक से खाद्यान्न, सब्जियां, मास्क व सैनिटाइजर आदि मुफ्त पाया। श्री कर्नाटक ने अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 3000 टैक्सी चालकों को सहयोग प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा रोज की तरह आज खत्याड़ी, सरकार की आली, पान्डेखोला एवं खोल्टा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को खाद्यान वितरित किया। श्री कर्नाटक ने क्षेत्र के वाहन चालकों से अपील की है कि जिन्हें रोजी—रोटी का संकट है, वे उनसे सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि नि:संकोच प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनाकाल तक उनका मदद का प्रयास जारी रहेगा।
Bageshwar News: जनपद में कोरोना का एक नया मामला, अब 61 एक्टिव केस
अन्य खबरें
रेलवे खास : काठगोदाम-हावड़ा और लालकुआं-हावड़ा का इस दिन से होगा संचालन
उत्तराखंड में गिरता कोरोना ग्राफ : आज 5 मौतें, 220 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल