रेडक्रास सदस्य रात खुद देखें ​कि कौन जरूरतमंद ठंड से पीड़ित है और उसे कंबल दें : वंदना

जिला रेडक्रास समिति अल्मोड़ा की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट में डीएम वंदना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा हुई।

रेडक्रास समिति अल्मोड़ा

— रेडक्रास की बैठक में विविध मसलों पर डीएम ने की चर्चा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिला रेडक्रास समिति अल्मोड़ा की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट में डीएम वंदना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा हुई। इन प्रकरणों में टाटा मोटर्स से दान में मिले वेक्सिनेशन वाहन का संचालन, वैक्सीन वाहन में चालक समेत अन्य स्टाफ की नियुक्ति, महिला अस्पताल में रेडक्रास दफ्तर की मरम्मत व रेडक्रॉस को प्राप्त कंबलों के वितरण व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि रेडक्रास के सदस्य स्वयं रात को देखें कि नगर में कौन ठंड से पीड़ित है और उसे शीतकालीन कंबल उपलब्ध कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि वेक्सिनेशन वाहन का प्रयोग वेक्सिनेशन समेत अन्य चिकित्सीय सुविधाओं में बेहतर तरीके से किया जाए और जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में वेक्सिनेशन के लिए चिकित्सकों एवं क्षेत्रों का रोस्टर तैयार करें। इसके अनुरूप कैंप लगाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सदस्य अपने—अपने स्तर पर स्वेच्छा से अल्ट्रासाउंड एवं अन्य चिकित्सा सेवा देने वाले एनजीओ एवं चिकित्सकों से संपर्क करें तथा उनके माध्यम से अल्ट्रासाउंड एवं अन्य क्वालिटी मेडिकल कैंप लगाने के प्रयास करें। जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के पास उपलब्ध सहायक उपकरणों को जरूरतमंद लोगों को प्रदान करने की बात कही।

शीतकालीन के लिए उपलब्ध कंबलों के वितरण को लेकर डीएम ने कहा कि सभी सदस्य स्वयं रात के समय सड़कों या अन्य जगहों पर ठंड से पीड़ित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को देखें और उन्हें कंबल उपलब्ध कराएं। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षा विभाग की विभागीय बैठकों में रेडक्रास को भी आमंत्रित करें, ताकि रेडक्रास संबंधी जागरूकता स्कूलों के माध्यम से बच्चों एवं लोगों तक पहुंच सके। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत समेत अन्य उपस्थित रहे।

ऐतिहासिक पांडुखोली का महाभारत काल से रहा है यह ताल्लुक, Click To Read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *