Bageshwar News: स्वास्थ्य उपकेंद्र में पोषण माह के तहत महिलाओं को किया जागरूक, प्रदर्शनी भी लगी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमहिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के उपकेंद्र में महिलाओं को जागरूक…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के उपकेंद्र में महिलाओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनी भी लगाई गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर द्वारा पोषण माह के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा बैजनाथ के उपकेंद्र तैलीहाट में टीकाकरण पर महिलाओं को विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। विभागीय योजनाओं नन्दा गौरा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन स्टाॅप सेन्टर, राष्ट्रीय पोषण मिशन, महिला शक्ति केन्द्र, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ योजना आदि की जानकारी दी गई। ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में पोषण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गयी।

ग्रामीणों से पोष्टिक आहार लेने, एनीमिया की जांच, बचाव करने एवं डायरिया प्रबन्धन व स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, योगा अभ्यास किया गया एवं स्थानीय उत्पाद से बने भोजन एवं फल, सब्जी, रंगोली आदि की प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में सुपरवाइजर मुन्नी नगरकोटी, मनीषा जोशी जिला समन्वयक, महिला शक्ति केंद्र, अशोक राणा, ब्लॉक समन्वयक, ग्राम प्रधान सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *