अल्मोड़ा: गुमशुदा युवती को वापस लाने में सफल रही पुलिस, युवती बोली विवाह कर लिया, परिजनों को सौंपा

अल्मोड़ा: करीब एक सप्ताह पूर्व घर से बिना बताए निकली युवती को पुलिस ने तलाश लिया है। पुलिस ने लड़की को थाने लाकर पूछताछ की,…

अल्मोड़ा: करीब एक सप्ताह पूर्व घर से बिना बताए निकली युवती को पुलिस ने तलाश लिया है। पुलिस ने लड़की को थाने लाकर पूछताछ की, तो पता चला कि उसने पिथौरागढ़ जनपद निवासी लड़के से विवाह कर लिया है। ये दोनों बालिग हैं। फिलहाल पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई, 2020 को थाना लमगड़ा में थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव की महिला ने गुमशुदगी दर्ज कराई कि उसकी पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चले गई है। लड़की को तलाशने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, महिला कांस्टेबिल लता रावत एवं साईबर सैल के कांस्टेबिल मोहन बोरा की टीम ने लड़की की छानबीन की और सम्भावित स्थानों पर पूछताछ की। विवेचना के दौरान मोबाइल से मिली लोकेशन के आधार पर लड़की से वार्ता करने में पुलिस सफल हो गई। पुलिस ने फोन पर काफी समझाबुझाकर लड़की को विश्वास में लिया और पुलिस थाने ले आयी। पूछताछ पर लड़की ने बताया कि वह बालिग है और उसने पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना क्षेत्र के लड़के से विवाह कर लिया है। पुलिस ने 19 जुलाई 2020 को लड़की की माता एवं बहन को थाने बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *