बच्चों ने जाना क्या होता है साइबर अपराध ! राइंका ढोकाने में एनएसएस शिविर

सीएनई रिपार्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी NSS camp at Government Inter College Dhokane Nainital अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने नैनीताल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर…

सीएनई रिपार्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

NSS camp at Government Inter College Dhokane Nainital

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने नैनीताल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में क्वारब चौकी पुलिस द्वारा छात्र—छात्राओं को साइबर क्राइम व अन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

शिविर में चौकी प्रभारी गोविंद टम्टा ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि खास तौर पर यदि उनके पास किसी अज्ञात नंबर से फोन आता है तो विशेष रूप से सावधानी बरतें। यदि दुर्भाग्य से किसी के साथ कोई ठगी या अन्य वारदात हो जाती है तो उसे तुरंत पुलिस से संपर्क ​करना चाहिए। उन्होंने सभी छात्र—छात्राओं को अपना नंबर भी उपलब्ध कराया। इस मौके पर कांस्टेबल आनंद राणा ने भी विचार रखे। उन्होंने कहा ​साइबर अपराध व बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए पुलिस तत्पर है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना होती है तो वह चौकी पुलिस से रात—दिन कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी एनएसएस शिविर को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ का यह सात दिवसीय विशेष शिविर गत 27 फरवरी से प्रारम्भ हुआ था। उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर जागरूकता फैलाने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से साफ—सफाई के प्रति विशेष जागरूक रहने का आह्वान किया। इससे पूर्व उद्घाटन के मौके पर शिक्षक अभिभावक समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह छिमवाल, डॉ. मनोज गैड़ा, मोहन चंद्र जोशी, तनय कुमार द्विवेदी सहित तमाम शिक्षकों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *