अल्मोड़ा: सल्ट उपचुनाव के लिए मशीनों की जांच 21 दिसंबर से
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद अल्मोड़ा की 49-सल्ट विधानसभा सीट पर उप निर्वाचन-2020 के लिए ईवीएम व वीवी पैट मशीनों का 21 दिसम्बर, 2020 से प्रथम स्तरीय जाॅच का कार्य सम्पादित होगा। उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से वेयर हाउस में मशीनों के मोबाईल एैप सम्बन्धी कार्यवाही एवं ईसीआईएल के तकनीशियनों द्वारा प्रात: 10 से प्रथम स्तरीय जाॅच का कार्य सम्पादित किया जायेगा। इस कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान हाॅल के अन्दर कोई भी व्यक्ति मोबाईल फोन, कैमरा, वीडियो पैन तथा इलैक्ट्रानिक उपकरण आदि लेकर प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुये एफएलसी कक्ष में वेब कास्टिंग एवं सीसीटीवी का कार्य सम्पादित करवाना सुनिश्चित किया जाय।