193.25 लाख से सुधरेगी कपकोट क्षेत्र में चेकडैम व जल वितरण व्यवस्था

👉 नाबार्ड वित्त पोषित योजना से धनराशि अवमुक्त, जल्द होंगे काम सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिले के कपकोट क्षेत्र में चेकडैम निर्माण और जल वितरण प्रणाली…

10 गरीब मेधावी बेटियों की पढ़ाई में मददगार बनेगी रेडक्रास सोसायटी

👉 नाबार्ड वित्त पोषित योजना से धनराशि अवमुक्त, जल्द होंगे काम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिले के कपकोट क्षेत्र में चेकडैम निर्माण और जल वितरण प्रणाली में सुधार होगा। जिसके लिए नाबार्ड वित्त पोषित योजना से 193.25 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है। शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे।

चेकडैम निर्माण को हरी झंडी, सुधरेगा जल वितरण

आपदा की दृष्टि से कपकोट क्षेत्र जोन पांच में आता है। स्थानीय गधेरों में बाढ़ आने से खेती को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। जिसके लिए सरकार ने कपूरी और नौकोड़ी के लिए 12-12 चैकडेम निर्माण को हरी झंडी दे दी है। जिसके लिए 94.73 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए हैं।

पेयजल वितरण प्रणाली में सुधार के लिए 98.52 लाख

जबकि इन गांवों के लिए पेयजल वितरण प्रणाली में सुधार के लिए 98.52 लाख रुपये दिए हैं। क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वह लंबे समय से मांग कर रहे थे। पेयजल के लिए सबसे अधिक दिक्कत थी। जलस्रोतों का दूषित पानी पी रहे थे। अब उन्हें फिल्टरेट पानी उपलब्ध हो सकेगा।

विधायक सुरेश गढ़िया ने चेकडैम व जल वितरण प्रणाली पर कही यह बात

विधायक सुरेश गढ़िया (MLA Suresh Gadhia) ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है। विधानसभा का सम्रग विकास और उन्नय उनका कर्तव्य है। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के लोगों से कहा कि वह भी निर्माण कार्यों की निगरानी करें। किसी भी प्रकार की हीलाहवाली होने पर शिकायत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *