बागेश्वरः रिवर्स पलायन को राज्य सरकार बचनबद्ध-गढ़िया

रिवर्स पलायन संवाद अभियान में बोले विधायक सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा है कि उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार देने के लिए…

रिवर्स पलायन को राज्य सरकार बचनबद्ध-गढ़िया

रिवर्स पलायन संवाद अभियान में बोले विधायक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा है कि उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने योजनाएं बनाई हैं। पलायन रोकने का सफल प्रयास किया है। वर्तमान में सरकार पलायन को लेकर गंभीर है। केंद्र और राज्य सरकार रिवर्स पलायन के लिए वचनबद्ध है।

बुधवार को कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल सभागार पर आयोजित राज्य स्तरीय वृहद रिवर्स पलायन संवाद अभियान को विधायक संबोधित कर रहे थे। कहा कि यह कार्यक्रम लोक संस्कृति संवर्द्धन के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। आध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी महाराज ने कहा कि देवभूमि की संस्कृति को बचाए रखना है। देवभूमि से पलायन को रोकना अभियान का प्रमुख संकल्प है। यह रिवर्स पलायन संवाद अभियान का चतुर्थ चरण 21 से 29 मई तक कुमाऊं के विभिन्न जिलों तक जाएगा। संस्कृति, संस्कारों, रीति-रिवाजों और परंपराओं की सुदीर्घ विकसित श्रृंखला के संवर्द्धन का कार्य किया जा रहा है। देवभूमि अनेक महान विभूतियों की तपस्थली और कर्मभूमि भी रही है। देवत्व को बचाए रखना हम सब का कर्तव्य है।

पद्मश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल ने कहा कि उत्तराखंड की मंगल गीतों, लोकगीतों, बोलीदृभाषा, पारंपरिक वेशभूषा, संस्कृति की मौलिकता का संवर्द्धन करते हुए वैश्विक स्तर पर अपने गौरवशाली संस्कृति को समृद्धि मिलेगी। उन्होंने मधुर आवाज से बेडू पाको आदि लोकगीतों से समा बांधी। युवाओं से आह्वान किया कि अपनी संस्कृति का मान सम्मान बढ़ाने में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। अध्यक्षता डा. आशा तिवारी ने किया। इस मौके पर मनुजेंद्र मनु बड़थ्वाल, प्रकाश धपोला, आनंद पाठक, रविंद्र धपोला, मोहन सिंह कुंवर, रवि धपोला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *